कोरोना के नाम पर गरीब पर चालान का बोझ।

इन महापुरुषों का कोई चलान नहीं कर सकता
चंडीगढ़ BJP प्रधान ओ पी धनखड़ को बुके देते हुए मास्क मुंह से नीचे।
कोरोना महामारी को काबू करने में नाकाम रही कॉरपोरेशन और प्रशासन अब गरीबों का चालान कर उन पर और बोझ डाल रही है। चंडीगढ़ की कॉलोनी में अगर कोई व्यक्ति मजदूर महिला या कोई बच्चा पैदल या कोई व्यक्ति गाड़ी में अकेला है और  मास्क मुंह से थोड़ा सा भी नीचे  हो उस व्यक्ति उस महिला को रोककर तुरंत उसका चालान उसके हाथ में पकड़ा दिया जाता है । कोई बच्चा अपने  प्रिय जनों के साथ अगर मार्केट या कहीं जा रहा हो मां बाप के मुंह पर मास्क लगाया  हुआ हो मगर बच्चों के मुंह पर मास्क ना हो या उनके मां-बाप को पता भी ना चला हो की उनके बच्चों ने मास्क कब उतार कर अपने हाथ में पकड़ लिया ।  उन्हें देखते ही अधिकारी पूरी शक्ति के साथ  घेरा बनाकर  ऐसे धमकाते हैं।
जैसे कि किसी  आंतकवादी को पकड़ लिया हो । उन बच्चों के परिजनों को मास्क ना लगाने  पर  जुर्माना दो नहीं तो जेल जाने तक की भी धमकी  देने में भी गुरेज नहीं करते । 
यह शक्ति दिखाना ठीक है मगर अकेले कॉलोनी के बच्चों पर ही नहीं।   इन जिम्मेवार लोगों पर भी दिखानी चाहिए।

Comments