पतंगों की डोर पक्षियो के लिए खतरनाक साबित हो रही है चंडीगढ़ में

आज डडू माजरा कॉलोनी में गवर्नमेंट स्कूल के पास लगे हुए सफीदों में एक पक्षी कवर कोआ पतंग की डोर में उलझ गया काफी देर तक यह कौवा उसी पेड़ पर पतंग की डोर में  उलझा रहा वहीं स्थानीय निवासी ने फायर ब्रिगेड को इसके बारे में सूचना दी फायर ब्रिगेड के कर्मचारी तुरंत वहां पर पहुंच गए और घंटों मशक्कत के बाद चंडीगढ़ फायर फाइटर मुस्ताक अली ने लगभग 30 फुट की ऊंचाई से  फंसे हुए उस बेजुबा कव्वे को वहां से उतार लिया
जो इस मशीन को ऑपरेट कर रहा था उस ड्राइवर का नाम नरेंद्र था  इन दोनों के प्रयासों से इस बेजुबान पक्षी को बचा लिया गया।
 स्थानीय निवासी विक्रमजीत का कहना है कि प्रशासन को प्लास्टिक की डोर से जो लोग पतंग उड़ाते हैं उन पर पाबंदी लगानी चाहिए क्योंकि आए दिन बहुत से पक्षी इसी डौर में उलझ कर फस जाते हैं और घायल हो जाते हैं आजकल देखने को मिल रहा है कि शहर में बहुत सारी पतंगे उड़ाई जा रही है मगर उस पतंगों की डोर प्लास्टिक की होती है जो इन पक्षियों के लिए खतरनाक साबित हो रही है

Comments