Kya ab dumping ground ke aaspaas Ke sthaniya Log swachh Sans Le Payenge

जेपी से कबजा लेते हुए नगर निगम के  कर्मचारी
डडू माजरा कॉलोनी के लोगों के लिए यह बहुत अच्छा हुआ अगर इसी की वजह से डंपिंग ग्राउंड मैं कचरे  के ढेर लगे हुए हैं । मगर हमें एक बात की शंका हो रही है
जो नगर निगम जेपी पर दबाव बनाती थी कि 1 दिन में 500 टन कचरे का निपटारा करो। वह नगर निगम JP प्लांट को अपने कब्जे में लेने के बाद 2दिन में 35 टन कचरे का निस्तारण  कर पाई है। इस तरह से क्या वह इस प्लांट को चला पाएगी यह चंडीगढ़ के लोगों के साथ सिर्फ और सिर्फ धोखा हो रहा है सुनने में आया कि  कारपोरेशन अपनी छवि को बचाने के लिए जेपी के डेली वेज एंप्लाइज को लालच देकर  बिना किसी अनुभव के  इस प्लांट को चलाकर चंडीगढ़ के लोगों को लुभाने की कोशिश कर रही है और कह रही है कि किसी ना किसी तरीके से आप 15 दिन इस प्लांट को चला दो  असलियत में शहर के ब्यूरोक्रेट और राजनीति के उच्च लोग अपने चाहने वालों को इस प्लांट में एंट्री देगी जो आज यह कह रही है कि इस प्लांट को नगर निगम अपने बलबूते पर चलाएगी
फिर नगर निगम कहेगी कि इस प्लांट की क्षमता नहीं है हमें और मशीनरी लगानी पड़ेगी यह इतना कचरा  निपटारा नहीं कर पाएगी और हमें नई मशीनें लानी पड़ेगी उसके लिए जगह तलाशनी पड़ेगी और प्लांट में पड़ा कचरे को भी बाहर निकालना पड़ेगा फिर वह सारा कचरा डंपिंग ग्राउंड पर ही गिराया जाएगा  ऐसा हमारा अनुमान है।
मैं आपको कह सकता हूं कल को नगर निगम इसका टेंडर करेगी और अपने चाहाने वाले को अलाट कर देगी परिणाम जो भी हो उसके बाद फिर डडू माजरा व इसके आसपास  रहने वाले सेक्टर के भोले-भाले लोग संघर्ष ही करते रहेंगे। यह JP प्लांट जब लगा था तब हमें कुछ नहीं पता था मगर अब हमें सब कुछ समझ में आ रहा है । मगर दद्दू माजरा  कलोनी इसके आसपास क्षेत्रों के लोगों को अब  सब कुछ
समझ आ गया है
DK दयाल कृष्ण अध्यक्ष ज्वाइंट एक्शन कमिटी डीएमजी



Comments