इन बच्चों के भविष्य को कुचलने में लगा है चंडीगढ़ प्रशासन

 पोस्टरों में लिखा है प्रशासन के लिए संदेश
बच्चे हर शहर का भविष्य होते हैं इन बच्चों के भविष्य को कुचलने में लगा है चंडीगढ़ प्रशासन
हमें गंदगी के पहाड़ और गंदे वातावरण से आजादी चाहिए

सालों से संघर्ष चल रहा है कोई कहता है कि जेपी काम नहीं कर रहा है कोई कहता है कि मरे हुए जानवरों को जलाने से बदबू नहीं आती , कोई कहता है हमने माइनिंग प्रोजेक्ट लगा दिया है कोई पिछली सरकारों को दोष दे रहा है
बस इन्हीं मुद्दों को लेकर सभी संगठन व राजनीतिक लोग उसके आसपास चक्कर लगा रहे हैं। मगर डडू माजरा माजरा कॉलोनी मैं इसके आसपास के सेक्टर के लोगों के साथ जो समस्याएं पैदा हो रही हैं। उन पर गंभीरता से कोई भी नहीं सोच रहा  उसके लिए एक बार भी किसी पार्टी, किसी संगठन ने और ना ही नगर निगम के पार्षदों ने और ना ही चंडीगढ़ में तैनात आईएएस ऑफीसरओं ने
 सीरियस होकर चर्चा नहीं की । कभी भी यह नहीं कहा कि चलो एक बार यह सब देखते हैं  कि डंपिंग ग्राउंड को कहां पर शिफ्ट किया जाए । चलो एक बार इसके लिए जगह तलाश कर देखे । इसके आसपास स्थानीय लोगों के लिए यह डंपिंग ग्राउंड सबसे बड़ी समस्या हैं।  स्थानीय लोग कई सालों से मांग कर रहे हैं कि डंपिंग ग्राउंड को हटाया जाए इस पर अगर चंडीगढ़ के सारे डिपार्टमेंट मिलकर सोचे तो कुछ हो सकता है डंपिंग ग्राउंड एक ऐसा अभिशाप है।
  जो शहर के बीचोबीच  बना हुआ है  शहर को नंबर1 बनाने के लिए जितना भी प्रयास किया जाए वह डंपिंग ग्राउंड की वजह से सब फीका हो जाता है।
डंपिंग ग्राउंड अगर आप इसको शिफ्ट कराने में कामयाब हो जाते हैं तो सचमुच सिटी ब्यूटीफुल उसी दिन दिखना शुरू हो जाएगा।
दयाल कृष्ण
अध्यक्ष
 डंपिंग ग्राउंड ज्वाइंट एक्शन कमेटी 

Comments