स्वच्छ सांस लेने का अधिकार चाहिए

ऐसा हुआ करता था डडू माजरा का थीम पार्क जो आज  कचरे का मैदान  बना दिया गया ।

  
यह तस्वीर कुछ सालों पहले की है
आज के हालात इतने बुरे हैं कि मास्क लगाकर भी घर में नहीं बैठ सकते गंदगी भरी आंधियां यहां चलती है गंदे पॉलिथीन लोगों के घरों में उड़कर आते हैं आसपास के सभी सेक्टर इसकी चपेट में है
 यह तस्वीर मात्र एक महीना पहले की है

यह हालात बनाए चंडीगढ़  प्रशासन व कारपोरेशन  के अधिकारियों ने  शहर को सुंदर बनाने की खातिर डडू माजरा के लोगों को बनाया बलि का बकरा ।
हम लोगों से तो स्वच्छ सांस लेने का अधिकार भी छीन लिया जा रहा है। यहां पर सब कानून हमी लोगों पर लागू होते हैं।
मानव आयोग का भी इस ओर ध्यान नहीं जाता। DK

Comments