कॉलोनी के लोगों ने भी संभाला मोर्चा। कोरोना को मात देने के लिए

डडू माजरा कॉलोनी में भी कुछ मोहल्ले के लोगों ने अपने मोहल्लों में भी आवाजाही बंद कर दी है उन्होंने फालतू में घूमने वाले लोगों पर लगाम लगाने के लिए अपने मोहल्ले के सभी रास्तों को बंद कर दिया  ताकि यहां पर बिना किसी मतलब के  घूमने वाले लोग मोहल्ले में एंटर न कर सकें।  दयाल कृष्ण ने बताया कि उन्होंने आसपास के दो महलों लगभग 300 घरो आपस में इकट्ठा कर सभी रास्ते बंद कर दिए हैं 

कारण यह है कि इन मोहल्लों में बहुत आवाज  होने लगी थी बिना किसी मतलब से लोग यहां पर टोलियां बनाकर  इधर से उधर घूमा करते थे यहां तक कि कुछ बड़े भी बच्चों के साथ मिलकर मोहल्लों में क्रिकेट खेलने के लिए भी इकट्ठे हो जाया करते थे
इसी को मद्देनजर रखते हैं मोहल्ले के कुछ जिम्मेदार लोगों ने इकट्ठे हो यह फैसला लिया और सभी एंट्री को सील कर दिया।
मोहल्ले के व्यक्ति हरि बाबू ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अगर बहुत जरूरी काम हो तो वह  तभी अपने घर से निकले उसके लिए कोई पाबंदी नहीं है।
ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष दयालकृष्ण ने कहा कि वह प्रशासन व नगर निगम की इस नाजुक स्थिति में हमेशा मदद करने को तैयार हैं और डडू माजरा के लोगों से भी सोशल डिस्टेंसिंग और अपने घर में ही रहने  का आव्हान किया मोहल्ले के श्याम शर्मा हरि और राम सिंह नरेंद्र ठाकुर सभी ने मोहल्ले के लोगों की मदद करने  का भरोसा दिलाया।

Comments