भारत में धार्मिक डेरे किस काम के?

  रोजी रोटी कमाने आए  मजदूर लोग अब अपने घर वापस जा रहे हैं
 मैं भारत सरकार से प्रार्थना करना चाहता हूं कि
हमारे हिंदुस्तान में बहुत सारे धार्मिक संगठन है जिन्होंने हर सेक्टर कॉलोनी हर कस्बे हर डिस्ट्रिक्ट में अपने धार्मिक डेरे बिना रखे हैं जिनमें हफ्ते में कुछ ना कुछ होता था लेकिन दिल्ली में तो एक डेरा ऐसा है जिसमें लाखों- लोगों की व्यवस्था होती हमने खुद देखी है हमारी सरकारों को चाहिए कि इन लोगों को जो गरीब लोग हैं अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए अलग-अलग स्थानों पर आते हैं।  इन्हें प्लैन करने से  रोकना चाहिए। और ढेरों के मालिकों और धर्म के ठेकेदारों से भी प्रार्थना है कि जैसे वह अपने अनुयायियों के लिए सत्संग के दौरान सुविधा देते हैं अब भी देकर दिखाएं जरूरी नहीं है कि जो लोग आपसे नाम ले या आप के सत्संग में चंदा चढ़ाएं । हम सभी को इंसानियत के तौर पर  काम करना चाहिए। अब देश पर संकट ऐसा आया है ( covid 19 कोरोना ) इन सभी धार्मिक संगठनों को भारत सरकार का साथ देना चाहिए। और जो मजदूर लोग अपने गांव वापस जा रहे हैं रास्ते में जो भी धार्मिक संगठन है जिसके पास व्यवस्था है ।वह अपने ढेरों पर उनको स्थान दें उनकी हेल्प करें उन्हें खाने-पीने का प्रबंध कर  के दें तभी आप भारतीय हो तभी आप धार्मिक संगठन कहलाने के लायक हो तभी हम आपको धन स्वामी और जय स्वामी कह सकते हैं। DK


Comments