चंडीगढ़ में कर परेशान वायरस। ( यानी के कारपोरेशन चंडीगढ़ )

वर्षों से इस नासूर बना ये  गंदगी के वायरस को झेल रहे डडू माजरा के लोग इन्हें किसी ने भी बचाव के लिए कोई सलाह नहीं दी। सिर्फ और सिर्फ अपनी राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया। 30 सालों में किस-किस तरह के वायरस यहां आए वह इस तस्वीर में आप देख सकते हैं  राजनीतिक पार्टियों ने  आश्वासन के सिवा और कुछ नहीं दिया।
Chandigarh


एक तरफ तो हमारे शहर के जिम्मेवार लोग
 पदाधिकारियों ने बैठक में मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग किया और कोरोना वायरस से जनता के बीच जागरूकता और  बचाव के बारे सुझाव दिए। बहुत अच्छी बात है
Chandigarh

मगर डडू माजरा के लोगों के बारे में भी दो शब्द अपनी मीटिंग में कह देते?   अभी तो कुछ ही दिन हुए करोना वायरस को  फैले। मगर डडूमाजरा कॉलोनी इसके आसपास रहने वाले चंडीगढ़   सेक्टरो के लोग तो पिछले 30 साल से नरक का जीवन जी रहे हैं। वायरस क्या होता है वह यहां के लोग अच्छी तरह से जानते हैं।    इसलिए हम आपसे कहना चाहते हैं आप ही के शब्दों में कि सबका साथ और सबका विकास यह  स्लोगन क्या यहां फिट होता।



Comments