हमारा वर्ग शहर की पूरी जिम्मेवारी निभाएगा!

 सावधान सावधान  हो जाओ भाइयों।
 हमारा एक ऐसा  वर्ग जिसका कौन है हमदर्द
 हमारे इन भाइयों से जुड़े सभी संगठन खामोश

 मैं अपने उन भाइयों को सावधान करना चाहता हूं जो मेरे भाई शहर के लिए अपना साफ-सफाई कर रहे हैं उनके लिए विशेष चेतावनी है जिन घरों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं उन्हें तो सरकार व प्रशासक पूरी मदद कर रहा है उनके घर का कचरा भी इधर-उधर हाथ लगाने में सभी लोगों को अलर्ट कर रहा है मगर जिन लोगों का अभी तक पता नहीं कि किसको कोरोना वायरस के पॉजिटिव सिमटीम है उनका तो कचरा उनके घर से जो लोग कचरा उठा रहे हैं और जो लोग उसे डंपिंग ग्राउंड में लाकर फेंक रहे हैं और जो लोग डंपिंग ग्राउंड से कुछ कचरा बिकने वाली चीजों को इकट्ठा कर रहे हैं और जो कबाड़ खरीदने वाले लोग इसे खरीद कर अपना व्यापार कर रहे हैं उन सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि सावधान हो जाओ शहर के जजों के घरों में तो  साईंनटक का छिड़काव हो रहा है मगर डंपिंग ग्राउंड में जिस घर से कचरा आया या जिस घर का अभी तक पता नहीं कि वहां कोरोना  वायरस के पॉजिटिव सिमटन थे उसे आप सभी लोग हाथ से छू रहे हो और अपने घरों तक इस बीमारी को ले जा रहे हो अगर ऐसा हुआ तो बहुत ही खतरनाक साबित होगा इसलिए आप लोग भी सावधान हो जाइए क्योंकि आप लोग भी इसी समाज का हिस्सा हो आप से मैं प्रार्थना करना चाहता हूं अपने हाथ को अच्छी तरह से साबुन से धोएं मुंह पर मास्क लगाइए सैनिटाइजर खरीदिए बाजार से उसका पूरा उपयोग करें और जहां तक हो डंपिंग ग्राउंड से कचरा उठाना और बिन्ना कबाड़ में बेचना कुछ दिन के लिए बंद कर दें।
और  मै अपने भाइयों की खातिर प्रशासन से कहना चाहता हूं कि इन लोगों के लिए भी कोई स्पेशल गाइडलाइन जारी करें ताकि हम शहर और चंडीगढ़ के लोगों को इस खतरनाक महामारी से बचा सके और खुद भी  बच सकें।




Comments